श्रीनगरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID 19) से निपटने के लिए सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है. लॉकडाउन लगाने के साथ ही सैंपल जांच में भी बढ़ोत्तरी कर रही है. इसी कड़ी में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी कोविड-19 टेस्ट किट लगा दी गई है. ऐसे में अब जल्द मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भी कोविड-19 के टेस्ट संभव हो सकेंगे. हालांकि, इसे शुरू करने के लिए सरकार से हरी झंडी मिलना बाकी है.
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय जिलों का एक मात्र हायर सेंटर है. इसे देखते हुए कोविड-19 टेस्ट किट लगा दी गई है. ऐसे में अब पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले के लोगों का कोरोना टेस्ट हो सकेगा. बताया जा रहा है कि यहां से रोजाना 45 से 50 टेस्ट रिपोर्ट मिल सकेंगी. अभी तक कोविड-19 के टेस्ट एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में ही हो पा रहे हैं.