उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा कोरोना टेस्ट, अनुमति का इंतजार - कोरोना सैंपल जांच

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कोविड-19 टेस्ट किट लगा दी गई है. डॉक्टर और लैब टेक्निशियनों का दल पीजीआई चंडीगढ़ से कोरोना टेस्टिंग ट्रेनिंग लेकर लौट चुका है.

srinagar news
कोरोना टेस्ट

By

Published : Apr 24, 2020, 8:57 AM IST

Updated : May 25, 2020, 7:57 PM IST

श्रीनगरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID 19) से निपटने के लिए सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है. लॉकडाउन लगाने के साथ ही सैंपल जांच में भी बढ़ोत्तरी कर रही है. इसी कड़ी में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी कोविड-19 टेस्ट किट लगा दी गई है. ऐसे में अब जल्द मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भी कोविड-19 के टेस्ट संभव हो सकेंगे. हालांकि, इसे शुरू करने के लिए सरकार से हरी झंडी मिलना बाकी है.

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय जिलों का एक मात्र हायर सेंटर है. इसे देखते हुए कोविड-19 टेस्ट किट लगा दी गई है. ऐसे में अब पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले के लोगों का कोरोना टेस्ट हो सकेगा. बताया जा रहा है कि यहां से रोजाना 45 से 50 टेस्ट रिपोर्ट मिल सकेंगी. अभी तक कोविड-19 के टेस्ट एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में ही हो पा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश नगर निगम में मिजोरम की तर्ज पर लगेंगी सब्जियों की दुकानें, जानें वजह

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर से डॉक्टर और लैब टेक्नीशियनों के दल को कोरोना टेस्टिंग ट्रेनिग के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया था. टेस्टिंग की बारीकियां जानने के बाद दल श्रीनगर लौट आया है. अब सरकार की अनुमति मिलने के बाद जल्द ही श्रीनगर में कोविड-19 का टेस्ट शुरू किया जाएगा.

Last Updated : May 25, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details