उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीः कोरोना के खिलाफ डटे कर्मचारी, लोगों से की सहयोग की अपील - पौड़ी कोरोना केस

पौड़ी जिले में अभीतक मात्र एक व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित पाया गया है. लॉकडाउन को सफल बनाने और कोरोना वायरस से लड़ने में स्वास्थ्य, पुलिस विभाग और सफाई कर्मचारी डटे हुए हैं.

pauri news
कोरोना के खिलाफ डटे कर्मचारी

By

Published : Apr 15, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 2:25 PM IST

पौड़ीः डॉक्टर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अस्पतालों में मोर्चा संभाले हुए हैं. जो अपनी जान की परवाह किए बगैर बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. पुलिस बल भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए रात-दिन सड़कों पर गश्त कर रही है. इनमें सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं, जो इस महामारी से दो-दो हाथ करने के लिए तत्पर हैं.

कोरोना के खिलाफ डटे कर्मचारी.

देशभर में लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई तक लागू रहेगा. इस लॉकडाउन को सफल बनाने और कोरोना वायरस से लड़ने में स्वास्थ्य, पुलिस विभाग और सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका है. पौड़ी जिले की बात करें तो अभी तक मात्र एक व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित पाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग चौबीस घंटे इस महामारी से लड़ने के लिए तत्पर है. कुछ डॉक्टरों ने बताया कि वो अपने परिवार से लंबे समय से नहीं मिल पाए हैं और जब तक यह महामारी खत्म नहीं होती है, तब तक वो अपने परिवार से भी नहीं मिल सकते हैं.

पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में मरीजों की संख्या पहुंची 37, सात मरीज ठीक भी हुए

पुलिसकर्मियों का कहना है कि वो सड़कों पर जनता की सुरक्षा के लिए खड़े हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से लॉकडाउन में सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की. जिससे समाज इस महामारी से बच सके. उन्होंने लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की.

उधर, सफाई कर्मचारियों ने भी बताया कि वो इस महामारी से लड़ने में अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में वो सफाई व्यवस्था के साथ जगह-जगह पर सैनिटाइजिंग का काम कर रहे हैं. वो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं, जिससे लोग इस महामारी से बच सके.

Last Updated : Apr 15, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details