उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्दे के पीछे का कोरोना वॉरियर: रात में खिला रहा गरीबों को खाना

पौड़ी में लॉकडाउन के बीच सत्येंद्र रावत नाम का शख्स रात के अंधेरे में कई जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहा है. कैमरों से दूर रहकर मदद कर रहे सत्येंद्र रावत कोरोना की लड़ाई में अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं.

corona warrior
जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाते कोरोना वारियर सत्येंद्र रावत.

By

Published : Apr 11, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 7:09 PM IST

पौड़ी: कोरोना महामारी को हराने के लिए जारी लॉकडाउन के चलते हर कोई प्रभावित है. इसी बीच ऐसी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जहां जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. पौड़ी का एक ऐसा भी शख्स है जो बिना सामने आए ही गरीबों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहा है.

सत्येंद्र रावत न तो किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं और न ही किसी सामाजिक संगठन से. कैमरों की नजरों से दूर रहकर वो रात के अंधेरे में कई असहाय और भूखे लोगों की मदद कर मसीहा बने हुए हैं. सत्येंद्र रावत अपने ही घर पर खाना तैयार कर गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं.

रात के अंधेरे में गरीबों का भर रहे पेट.

पढ़ें:कोरोना के चलते देहरादून पुलिस ने बनाया कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल, लोगों पर रखी जाएगी नजर

देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच हर कोई गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. साथ ही कई ऐसे भी लोग हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर वाहवाही बटोर रहे हैं. वहीं, पौड़ी के सत्येंद्र रावत कैमरों से बचकर रात के अंधेरे में कई लोगों की भूख मिटाने का काम कर रहे हैं. ऐसे कोरोना वारियर को ईटीवी भारत भी सलाम कर रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details