श्रीनगर: वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों की टीम दिन-रात एक किए हुए है. देशभर की पुलिस इन दिनों लोगों की सुरक्षा के लिए सबसे आगे है. तो वहीं देश के डॉक्टर कोरोना पीड़ितों और संदिग्धों की सेवा में जी-जान से जुटे हैं. उधर मीडियाकर्मी भी आर्थिक तंगी के शिकार गरीबों की आवाज बनने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
श्रीनगर में विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 120 से अधिक पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉर किट बांटी. इस किट को पहनने से पुलिस के जवानों को बार-बार अपनी वर्दी नहीं बदलनी पड़ेगी. पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉर किट पहनने में जरा सा भी वक्त नहीं लगेगा. साथ ही इस सुरक्षा किट को कई बार धोकर दोबारा से उपयोग किया जा सकता है.