उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी कलेक्ट्रेट समेत सभी विभागों की होगी सैंपलिंग, DM का टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश - Corona infection in Pauri

पौड़ी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलक्ट्रेट समेत सभी विभागों में सेम्पलिंग की जाएगी. जिलाधिकारी पौड़ी ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

corona-sampling-will-be-conducted-in-all-departments-including-pauri-collectorate
पौड़ी कलक्ट्रेट समेत सभी विभागों की होगी सैंपलिंग

By

Published : Oct 12, 2020, 10:12 PM IST

पौड़ी: सर्दियों का मौसम नजदीक आते ही जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से पौड़ी शहर के सभी सरकारी कार्यालयों समेत बैंक और पुलिस कर्मचारियों के कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे दिए गये हैं. जिलाधिकारी ने बताया गया कि कलेक्ट्रेट परिसर में दूर-दूर से लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. साथ ही बैंकों में भी आवाजाही बढ़ती है. ऐसे में कलेक्ट्रेट परिसर में सैम्पलिंग करवाना जरूरी है.

पौड़ी में भी लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में सभी कर्मचारियों की सैम्पलिंग करवा दी गयी है. आने वाले समय मे दोबारा से कलेक्ट्रेट में कोरोना जांच करवाई जाएगी. जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सर्दियों के मौसम आते ही कोरोना के संक्रमण के बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी. जिसे देखते हुए सरकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट, ट्रेजरी जैसे विभागों में सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई जाएगी.

पौड़ी कलक्ट्रेट समेत सभी विभागों की होगी सैंपलिंग

पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: प्रसिद्ध अल्मोड़ा के दशहरे पर कोरोना का साया, बदला स्वरूप

उन्होंने सभी लोगों से सतर्क रहने की गुजारिश करते हुए कहा की अब त्योहारों के साथ अन्य शुभ कार्य शुरू होने वाले है. जिस दौरान सभी लोगो को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना है. उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details