पौड़ी: सर्दियों का मौसम नजदीक आते ही जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से पौड़ी शहर के सभी सरकारी कार्यालयों समेत बैंक और पुलिस कर्मचारियों के कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे दिए गये हैं. जिलाधिकारी ने बताया गया कि कलेक्ट्रेट परिसर में दूर-दूर से लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. साथ ही बैंकों में भी आवाजाही बढ़ती है. ऐसे में कलेक्ट्रेट परिसर में सैम्पलिंग करवाना जरूरी है.
पौड़ी में भी लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में सभी कर्मचारियों की सैम्पलिंग करवा दी गयी है. आने वाले समय मे दोबारा से कलेक्ट्रेट में कोरोना जांच करवाई जाएगी. जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सर्दियों के मौसम आते ही कोरोना के संक्रमण के बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी. जिसे देखते हुए सरकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट, ट्रेजरी जैसे विभागों में सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई जाएगी.