कोटद्वारःआमतौर पर गर्मी का सीजन शुरू होते ही लैंसडाउन में सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ता है. लेकिन इस बार कोरोना के चलते सैलानियों को यहां घूमने आने के लिए एक बार सोचना पड़ेगा. जी हां, लैंसडाउन पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से होटल में रुकने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है. इस बावत पुलिस ने नगर और जयहरीखाल ग्रामीण क्षेत्र के होटल व्यवसायियों को नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश भी जारी किए हैं.
दरअसल, कोरोना संक्रमण को लेकर लैंसडाउन पुलिस ने पहले ही कार्य योजना तैयार कर ली है. कोतवाल संतोष सिंह कुंवर ने मामले को लेकर लैंसडाउन में होटल स्वामी और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के दिशा-निर्देशों के तहत होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउसों में बाहरी जिले व राज्यों से आने वाले प्रत्येक पर्यटक को अपने साथ 72 घंटे पूर्व की कोरोना से संबंधित नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा.