उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: सात लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि, आइसोलेशन वॉर्ड में किया गया भर्ती - श्रीनगर हिंदी समाचार

श्रीनगर में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है.

srinagar
सात लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

By

Published : Aug 27, 2020, 3:03 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. श्रीनगर में सात और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें से चार लोग बेस अस्पताल के हैं और एक बिहारी मजदूर है. उधर कीर्तिनगर तहसील में भी दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में जिन सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें बेस अस्पताल की एक महिला कर्मचारी भी शामिल है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में तैनात दो कर्मचारियों और एक मरीज के तीमारदार में कोरोना की पुष्टि हुई है. साथ ही एक बिहारी मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सभी की रैंडम सैंपलिंग की गई थी. कोरोना की पुष्टि होने के बाद सभी को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें:LIVE : कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 75,760 नए मामले

वहीं, कीर्तिनगर तहसील के जाखड़ी गांव मे एक बिहारी मजदूर और एक स्थानीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले युवक की मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details