उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: कोरोना संक्रमित महिला ने थाने के बाहर किया हंगामा, पुलिस ने भेजा अस्पताल - Srinagar corona virus

श्रीनगर में एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस पर महिला ने थाने के बाहर खूब हंगामा किया. पुलिस के काफी देर तक समझाने के बाद वो शांत हुई. हालांकि पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

srinagar
कोरोना संक्रमित महिला ने मचाया हंगामा

By

Published : Aug 31, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 2:43 PM IST

श्रीनगर: एक महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला को लगा कि अब पुलिस इलाज के बहाने उसे जेल में बंद कर देगी. इस बात को लेकर उसने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने महिला को किसी तरह शांत कराया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

दरअसल महिला का बेटा कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाया गया था. ऐसे में महिला का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंची, तो महिला को लगा कि उसे कोरोना संक्रमित होने के बाद जबरदस्ती ले जाया जा रहा है.

कोरोना संक्रमित महिला ने मचाया हंगामा

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के युवाओं को DRDO देगा प्रशिक्षण, रक्षा क्षेत्र में युवाओं के लिए बेहतर मौका

इस दौरान महिला ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा किया. पुलिस के काफी समझाने के बाद वो शांत हुई. पुलिस को महिला को अस्पताल भेजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details