श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के आईसीयू वार्ड में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग मरीज की मृत्यु हो गई है. मृतक रुद्रप्रयाग जिले का निवासी था और कैंसर से भी पीड़ित था. सोमवार को परिजनों, डॉक्टरों और प्रशासन की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.
श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत - Blood cancer
राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के आईसीयू वार्ड में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग मरीज की मृत्यु हो गई है.
पढ़े-उत्तराखंड की दामिनी: 10 पेज के सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी दास्तां, रोंगटे खड़े कर देगी आपबीती
बता दें, दिल्ली से रुद्रप्रयाग लौटे 65 वर्षीय व्यक्ति को 6 जून को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. 8 जून को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोरोना पॉजिटिव वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया, लेकिन 15 जून को तबीयत खराब होने पर आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां रविवार रात बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, इस पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन उसकी मौत ब्लड कैंसर से हुई है.