पौड़ी/श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में कोरोना से हालात दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे है. खिर्सू ब्लॉक में पिछले पांच दिनों के अंदर 299 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि 371 लोग होम आइसोलेशन में है. एक्टिव मरीजों की संख्या कम होने के बचाए बढ़ती जा रही है.
श्रीनगर बेस हॉस्पिटल में अभी कोरोना के 126 मरीज भर्ती है. जिसमें 38 लोग आईसीयू में है, जबकि 74 लोगों को ऑक्सीजन स्पोर्ट बेड पर रखा गया है. बुधवार को आठ मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसमें से तीन मरीज कोरोना सस्पेक्टेड थे.
पढ़ें-हरिद्वार बेस अस्पताल में कोरोनिल से हो रहा मरीजों का इलाज, सरकार बेखबर
स्वास्थ्य विभाग को मिली 11 एंबुलेंस
पौड़ी जिले में मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसके लिए पौड़ी को डीजी हेल्थ देहरादून की ओर से 11 एंबुलेंस मुहैया करवाई गई है. इन 11 नई एंबुलेंस को उन विकासखंडों में भेजा जाएगा, जहां पर एंबुलेंस पुरानी हो गई हैं. साथ ही पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार को भी लिए तीन एंबुलेंस दी जाएगी. पौड़ी जिले को जो 11 नई एंबुलेंस मिली है उसमें से 3 एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) और 8 बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस हैं.