उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैक्सीन सेंटरों में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां - Kotdwar Corona Vaccine Center

कोटद्वार नगर क्षेत्र में बने वैक्सीन सेंटरों में कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. लेकिन इसी बीच पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Kotdwar
वैक्सीन सेंटरों में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

By

Published : Jun 27, 2021, 10:50 AM IST

कोटद्वार:भले ही प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आई हो, लेकिन कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. वहीं लोग बेखौफ होकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर कोटद्वार में देखने को मिली, जहां लोगों ने जमकर सोशल-डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.

कोटद्वार नगर क्षेत्र में बने वैक्सीन सेंटरों में कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई और स्थानीय प्रशासन चैन की नींद सोता रहा, स्थानीय प्रशासन की यह लापरवाही आने वाले दिनों में एक बार फिर से भारी पड़ सकती है. बता दें कि एक तरफ राज्य सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के जरिए कोरोना को काबू करने की कोशिश कर रही है.

वैक्सीन सेंटरों में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां.

पढ़ें-उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू को लेकर होगा मंथन, राहत मिलने की उम्मीद

वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन सेंटरों में कोविड-19 के नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वैक्सीनेशन सेंटरों में दो गज की दूरी, सैनिटाइजर, मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. ताजा मामला जीजीआईसी धमण्डपुर का है, जहां पर लोग वैक्सीनेशन के लिए एक दूसरे से चिपक कर खड़े नजर आए.

कोटद्वार क्षेत्र में कई वैक्सील सेंटरों में शनिवार के दिन पर वैक्सीन लगाने की होड़ में लोग एक दूसरे से आपस में भिड़ गये, कई वैक्सीन सेंटर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी नजर नहीं आई. स्थानीय प्रशासन की यह लापरवाही आने वाले दिनों में एक बार फिर से भारी पड़ सकती है.

पढ़ें-उत्तराखंड: पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे का मामला, डीजीपी ने ADG के नेतृत्व में गठित की कमेटी

वहीं कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रशासन के द्वारा छोटे-छोटे वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. जिससे ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल्द छोटे-छोटे वैक्सीन सेंटरों में होमगार्ड पीआरडी की ड्यूटी लगाई जाएगी. वहीं बड़े वैक्सीन सेंटरों में चीता पुलिस से गश्त करवाई जाएगी. जिससे आपसी टकराव की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details