उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिद्धबली महोत्सव का पहला दिन, एकादशी कुंडीय यज्ञ का हुआ आयोजन

कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर की महत्ता कोटद्वार ही नहीं बल्कि मेरठ, दिल्ली, बिजनौर सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में फैली हुई है. श्रद्धालु दूर-दूर से बाबा की दर पर अपने माथा टेकने पहुंचते हैं.

Kotdwar Siddhabali Temple
कोटद्वार सिद्धबली मंदिर

By

Published : Dec 4, 2020, 10:06 PM IST

कोटद्वार: तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान पर कोरोना का इफेक्ट देखने को मिला. महोत्सव समिति ने कोरोना संक्रमण के चलते भजन संध्या को रद्द कर दिया. साथ ही अन्य आयोजनों से भी आम श्रद्धालुओं को दूर रखा गया.

कोरोना की वजह से सूक्ष्म रूप में मनाया गया सिद्धबली महोत्सव.
कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर की महत्ता कोटद्वार ही नहीं बल्कि मेरठ, दिल्ली, बिजनौर सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में फैली हुई है. श्रद्धालु दूर-दूर से बाबा की दर पर अपने माथा टेकने पहुंचते हैं. सिद्धबली बाबा के प्रति अपार आस्था का ही प्रमाण है की प्रतिवर्ष दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में होने वाले तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान में हजारों की तादात में श्रद्धालु पहुंचते हैं. साथ ही तीन दिनों में पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहता है. लेकिन इस वर्ष ऐसा कुछ नहीं दिखे को मिल रहा है.

पढ़ें-अगले हफ्ते शुरू होगा प्रोटो इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, हैदराबाद से दून पहुंची पहली बस

कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष अनुष्ठान को महज औपचारिक तरीके से आयोजित किया गया. अनुष्ठान के दौरान सुबह के वक्त सिद्धबली बाबा का अभिषेक सुंदरकांड का पाठ एकादशी कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया. कृष्ण चंद्र शास्त्री ने बताया कि सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है , वार्षिक अनुष्ठान का पहला दिन प्रातः कालीन पिंडी महाभिषेक हो चुका है. बाबा का एकादशी कुंडली यज्ञ भी हो चुका है. देर शाम को बाबा का डोली बाजार में भ्रमण करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details