कोटद्वार: तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान पर कोरोना का इफेक्ट देखने को मिला. महोत्सव समिति ने कोरोना संक्रमण के चलते भजन संध्या को रद्द कर दिया. साथ ही अन्य आयोजनों से भी आम श्रद्धालुओं को दूर रखा गया.
सिद्धबली महोत्सव का पहला दिन, एकादशी कुंडीय यज्ञ का हुआ आयोजन - Kotdwar Siddhabali Baba Annual Ritual
कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर की महत्ता कोटद्वार ही नहीं बल्कि मेरठ, दिल्ली, बिजनौर सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में फैली हुई है. श्रद्धालु दूर-दूर से बाबा की दर पर अपने माथा टेकने पहुंचते हैं.
पढ़ें-अगले हफ्ते शुरू होगा प्रोटो इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, हैदराबाद से दून पहुंची पहली बस
कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष अनुष्ठान को महज औपचारिक तरीके से आयोजित किया गया. अनुष्ठान के दौरान सुबह के वक्त सिद्धबली बाबा का अभिषेक सुंदरकांड का पाठ एकादशी कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया. कृष्ण चंद्र शास्त्री ने बताया कि सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है , वार्षिक अनुष्ठान का पहला दिन प्रातः कालीन पिंडी महाभिषेक हो चुका है. बाबा का एकादशी कुंडली यज्ञ भी हो चुका है. देर शाम को बाबा का डोली बाजार में भ्रमण करेगी.