कोटद्वार:देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों में कड़े निर्देश दिये हैं. वहीं, तीसरी लहर की आशंका के बीच हेल्थ डिपार्टमेंट की ये लापरवाही उत्तराखंड पर भारी पड़ सकती है. बीते दिनों कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं, पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट AY.12 का एक केस पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कप मचा हुआ है.
बता दें कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने दस्तक दी थी. दिल्ली में हुई जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 3 नये मामले सामने आये थे. वहीं, कोटद्वार क्षेत्र में भी कोरोना के डेल्टा वेरिएंट AY.12 का केस सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पौड़ी गढ़वाल के सीएओ डॉ. मनोज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.