उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर पर चिपकाए कोरोना जागरूकता स्टीकर, सीडीओ ने वाहन को किया रवाना

पौड़ी मुख्य विकास अधिकारी ने गैस सिलेंडरों पर कोरोना जागरूकता स्टीकर चिपकाकर रवाना किया. इस पोस्टर में सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने का अपील किया गया है.

पौड़ी
कोरोना से बचाव का संदेश

By

Published : Oct 17, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 10:41 PM IST

पौड़ी: जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. हालांकि, जिला प्रशासन जन जागरूकता अभियान की मदद से लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं, आज मुख्य विकास अधिकारी ने घर-घर तक संदेश पहुंचाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडरों पर जागरूकता स्टीकर चिपकाकर लोगों को संदेश देने का काम किया.

कोरोना से बचाव का संदेश

संदेश में सभी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गई है. ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बताया कि जनपद पौड़ी में भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आज इसकी विधिवत शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी, 100 से अधिक झुग्गियों को हटाया

इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर पोस्टर के साथ-साथ वॉल पेंटिंग से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड के इस दौर में सभी लोगों को मिलकर इस बीमारी से जीतना है. इसके लिए सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details