श्रीनगर:पौड़ी जनपद के श्रीनगर में परिवहन निगम के डिपो में किए जा रहे मोबाइल टावर के कार्य को लेकर लोगों ने अपना विरोध जाहिर किया है. बता दें, गड्ढे में एक निजी मोबाइल कंपनी ने टावर लगाने का कार्य किया जाना था, लेकिन इस विवाद के बाद अग्रिम आदेश तक टावर निर्माण को बंद करा दिया गया है.
दरअसल, काफी समय से परिवहन निगम के डिपो के परिसर में एक निजी कंपनी का टावर लगाने की प्रक्रिया के तहत कार्य चल रहा था. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि परिवहन निगम ने टावर के लिए उक्त कंपनी को परमिशन दी थी. अब मामले में परिवहन निगम और नगरपालिका आमने-सामने आ गए हैं. नगर पालिका के अधिकारियों की मानें तो टावर लगाने के संबंध में पालिका से कोई एनओसी नहीं ली गयी.