कोटद्वार: केंद्र सरकार की महत्त्वपूर्ण जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के हर घर नल हर घर जल योजना का कार्य पौड़ी जिले के सभी गांवों में प्रगति पर है. जल निगम कोटद्वार के अंतर्गत अधिकांश गांवों में योजना के प्रथम फेस का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. जल निगम कोटद्वार ने द्वितीय फेस के टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. जल निगम कोटद्वार के अधीन 500 ठेकेदार पंजीकृत हैं. पंजीकृत ठेकेदारों ने जल निगम के अधिकारियों (officials of Jal Nigam) पर प्रथम फेस के कार्यों पर 35 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए कोटद्वार जल निगम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन (contractors of Jal Jeevan Mission) किया.
जल निगम कोटद्वार अधिशासी अभियंता पर भारी भरकम कमीशन खोरी का आरोप लगाते हुए द्वितीय फेस के टेंडर प्रक्रिया लेने से मना कर दिया. पंजीकृत ठेकेदार जंग बहादुर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना को जल निगम के अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. 25 प्रतिशत तृतीय पार्टी कमीशन और 10 प्रतिशत जमानती राशि काटी जा रही है. पेयजल पाइप लाइन टेस्टिंग के नाम पर लाखों रुपया ठेकेदारों से लिया जा रहा है. पंजीकृत ठेकेदार स्वयं से पाइप टेस्टिंग कम दामों में करवा रहे हैं.
पढ़ें-ऋषिकेश में डॉक्टरों की लापरवाही से 8 माह की बच्ची की मौत, भर्ती करने के बजाय भेज दिया था घर