उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठेकेदार ने ईई पर लगाया 5 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप, जिलाधिकारी से की शिकायत

पौड़ी जिले में ठेकेदार और ईई के बीच बहस (Sunil Joshi And EE RC Joshi Clash) के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इतना ही नहीं अब विवाद में नया मोड़ भी आ गया है. ठेकेदार सुनील चंद्र जोशी और अधिशासी अभियंता आरसी मिश्रा पर 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. उधर, ईई ने इस आरोप को सिरे से नकारा है.

Contractor Sunil Joshi Accused EE RC Mishra
ठेकेदार और इंजीनियर में विवाद

By

Published : Sep 9, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 6:07 PM IST

पौड़ीः शहर के एक ठेकेदार ने श्रीनगर पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता पर घूस मांगने का आरोप (Contractor Sunil Joshi Accused EE RC Mishra Demanding Bribe) लगाया है. ठेकेदार के अनुसार ईई ने भुगतान करने के लिए पैसे मांगे. ठेकेदार ने इस संबंध में पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे को ज्ञापन भी दिया है. जिसमें उन्होंने अधिशासी अभियंता के तबादला करने की मांग की है.

बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार यानी 8 सितंबर को ठेकेदार सुनील चंद्र जोशी और अधिशासी अभियंता आरसी मिश्रा के बीच कार्यालय में बहस (Sunil Joshi And EE RC Joshi Clash) भी हुई थी. इस दौरान अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार को कमरे में बंद कर दिया था. पुलिस के आने के बाद ठेकेदार को कमरे से बाहर निकाला गया था. ठेकेदार सुनील चंद्र जोशी ने अब डीएम को ज्ञापन दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि वो 6 महीने से एक निर्माण कार्य के लंबित भुगतान करने को लेकर पेयजल निगम श्रीनगर के अधिशासी अभियंता आरसी मिश्रा से गुजारिश कर रहे हैं.

ठेकेदार ने ईई पर लगाया 5 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप.
ये भी पढ़ेंःयुद्धस्थल बना श्रीनगर जल निगम ऑफिस, ठेकेदार-इंजीनियर के बीच जबरदस्त तू-तू मैं-मैं, ठेकेदार को किया लॉक

ठेकेदार सुनील चंद्र जोशी (Contractor Sunil Joshi) ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता की ओर से उनसे 5 लाख रुपए की मोटी रकम उनके बकाया भुगतान के बदले मांगी जा रही है, लेकिन अधिशासी अभियंता की ओर से उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीते गुरुवार को जब वो श्रीनगर पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता से मिलने उनके कार्यालय गए तो अधिशासी अभियंता ने उनको कमरे में बंधक बना दिया.

जल निगम ईई आरसी मिश्रा ने आरोप को बताया निराधारःठेकेदार सुनील चंद्र जोशी ने अधिशासी अभियंता आरसी मिश्रा (Executive Engineer Jal Nigam RC Mishra) पर भुगतान करने को लेकर पैसे मांगने का आरोप (EE RC Mishra Demanding Bribe) लगाया है. उनका कहना है कि यह पूरी तरह से एक रिश्वत है. उन्होंने पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे (Pauri DM Vijay Kumar Jogdande) से अधिशासी अभियंता का दूसरी शाखा में तबादला करने की मांग की है. वहीं, अधिशासी अभियंता आरसी मिश्रा ने कहा कि ठेकेदार की ओर से लगाए जा रहे आरोप गलत हैं.

Last Updated : Sep 9, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details