श्रीनगर:लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर की ओर से निर्माण कार्यों की बड़ी निविदाएं जारी करने के विरोध में अलकनंदा वेलफेयर ठेकेदार संगठन ने विभागीय कार्यालय पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी शुरू कर दी है. ठेकेदारों ने कहा कि बड़ी निविदाओं से चंद लोगों को काम दिया जा रहा है. जबकि विभाग में पंजीकृत 380 से अधिक ठेकेदार बेरोजगार हो रहे हैं. जिसके कारण अब उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में भी दिक्कत झेलनी पड़ रही है.
ठेकेदार संगठन के कर्मचारी, अध्यक्ष चिरंजीव पुंडीर के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर कीर्तिनगर पहुंचे. उन्होंने विभाग और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए ठेकेदारों ने कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर कर वहां ताले जड़ दिए. परिसर में धरने पर बैठे ठेकेदारों ने कहा कि संगठन लंबे समय से बड़ी निविदाओं का विरोध कर रहा है. इसके बाद भी निर्माण कार्यों की बड़ी निविदाएं जारी की जा रही हैं. इससे ठेकेदारी पर निर्भर कई परिवारों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है.