उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द शुरू होगा श्रीनगर-पौड़ी खिर्सू पर्यटन सर्किट का निर्माण कार्य, धन सिंह रावत ने दिए निर्देश - धन सिंह रावत ने आयोजित की बैठक

Dhan Singh Rawat meeting with GMVN and Executive Engineer देहरादून में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जीएमवीएन और अधिशासी अभियंता के साथ बैठक की है. मीटिंग में उन्होंने पर्यटन सर्किट का कार्य शीघ्र शुरू कर मंदिरों को पहाड़ी शैली में बनाने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2023, 8:02 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी के सभी मंदिर अब पहाड़ी शैली में जल्द नजर आएंगे, क्योंकि चारधाम यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में अब जल्द ही श्रीनगर पौड़ी खिर्सू पर्यटन सर्किट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में गढ़वाल मंडल विकास निगम के जीएम, अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है.

मंदिरों को पहाड़ी शैली में बनाने के निर्देश:स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हवाले से मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि लंबे समय से श्रीनगर में प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर, धारी देवी, देवलगढ़-खिर्स्-कंडोलिया मंदिर और क्यूंकालेश्वर मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाना प्रस्तावित है. इसके लिए सरकार द्वारा 4 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की गई है.

ये भी पढ़ें:केंद्र पोषित योजनाओं में लेटलतीफी पर भड़के मंत्री धन सिंह रावत, अधिकारियों को लगाई फटकार

श्रद्धालुओं और पर्यटकों को होगा फायदा:कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस पहल पर पौड़ी जनपद के मंदिरों को पर्यटन सर्किट से जोड़े जाने से यहां धार्मिक आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित हाेंगे. वहीं, इस योजना पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवांण, खिर्स मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल व पौड़ी मंडल अध्यक्ष क्रान्ति किशोर नेगी ने खुशी व्यक्त कर मंत्री का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें:फिर चर्चाओं में कोटद्वार मेडिकल कॉलेज, जमीन को लेकर नहीं हो रही स्थिति स्पष्ट, भूमाफिया ले रहे मौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details