श्रीनगर: पौड़ी के सभी मंदिर अब पहाड़ी शैली में जल्द नजर आएंगे, क्योंकि चारधाम यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में अब जल्द ही श्रीनगर पौड़ी खिर्सू पर्यटन सर्किट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में गढ़वाल मंडल विकास निगम के जीएम, अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है.
मंदिरों को पहाड़ी शैली में बनाने के निर्देश:स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हवाले से मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि लंबे समय से श्रीनगर में प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर, धारी देवी, देवलगढ़-खिर्स्-कंडोलिया मंदिर और क्यूंकालेश्वर मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाना प्रस्तावित है. इसके लिए सरकार द्वारा 4 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की गई है.