पौड़ी: जिला मुख्यालय का एकमात्र बस अड्डा पिछले 10 सालों से बनकर तैयार नहीं हो पाया है. दोनों ही सरकारों की ओर से किए गए आश्वासनों के बाद भी ये बस अड्डा आज भी अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं, अब नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से इसके निर्माण के लिए 8 करोड़ 90 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिससे उम्मीद जताई जा सकती है कि पौड़ी का ये मुख्य बस अड्डा जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा.
नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि ठेकेदार और विभिन्न समस्याओं के चलते बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन अब नगरपालिका की ओर से 9 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है. उस धनराशि से इसका निर्माण जल्द शुरू करवाया जाएगा और बस अड्डा जल्द बनकर तैयार होगा.
मंडल मुख्यालय पौड़ी के बस अड्डे के लिए साल 2006 में निर्माण के लिए 4 करोड़ 52 लाख की धनराशि देने की घोषणा की गई. लेकिन, नगर पालिका पौड़ी को इसकी प्रथम किश्त 2010 में 2 करोड़ 26 लाख के रूप में प्राप्त हुई. उसके बाद इस बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू किया गया. विजय बहुगुणा के कार्यकाल में पालिका को दूसरी किश्त के रूप में 2 करोड़ 26 लाख और आवंटित किए गए. बजट के अभाव के चलते निर्माण कार्य कछुए की चाल से किया जाता रहा. वहीं, आज 10 साल बीतने के बाद भी बस अड्डा बनकर तैयार नहीं हो पाया है. दोनों ही सरकारों की कमियों के चलते बस अड्डे का निर्माण नहीं हो पाया है. हालांकि दोनों सरकारों ने चुनावी मुद्दों में इस बस अड्डे का जिक्र तो किया लेकिन इसके बाद उसकी ओर ध्यान तक नहीं दिया.