उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 सालों से अधूरे पड़े बस अड्डे का जल्द होगा निर्माण, पालिका ने जारी किया बजट - पौड़ी बस स्टैंड का निर्माण

10 साल से निर्माणाधीन पड़े बस स्टैंड का काम जल्द ही पूरा हो सकता है. इसके लिए नगर पालिका परिषद पौड़ी ने 8 करोड़ 90 लाख की धनराशि स्वीकृत की है.

pauri
बस अड्डे के निर्माण की जगी अलख

By

Published : Mar 11, 2020, 1:39 PM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय का एकमात्र बस अड्डा पिछले 10 सालों से बनकर तैयार नहीं हो पाया है. दोनों ही सरकारों की ओर से किए गए आश्वासनों के बाद भी ये बस अड्डा आज भी अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं, अब नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से इसके निर्माण के लिए 8 करोड़ 90 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिससे उम्मीद जताई जा सकती है कि पौड़ी का ये मुख्य बस अड्डा जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा.

बस अड्डे के निर्माण की जगी अलख

नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि ठेकेदार और विभिन्न समस्याओं के चलते बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन अब नगरपालिका की ओर से 9 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है. उस धनराशि से इसका निर्माण जल्द शुरू करवाया जाएगा और बस अड्डा जल्द बनकर तैयार होगा.

मंडल मुख्यालय पौड़ी के बस अड्डे के लिए साल 2006 में निर्माण के लिए 4 करोड़ 52 लाख की धनराशि देने की घोषणा की गई. लेकिन, नगर पालिका पौड़ी को इसकी प्रथम किश्त 2010 में 2 करोड़ 26 लाख के रूप में प्राप्त हुई. उसके बाद इस बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू किया गया. विजय बहुगुणा के कार्यकाल में पालिका को दूसरी किश्त के रूप में 2 करोड़ 26 लाख और आवंटित किए गए. बजट के अभाव के चलते निर्माण कार्य कछुए की चाल से किया जाता रहा. वहीं, आज 10 साल बीतने के बाद भी बस अड्डा बनकर तैयार नहीं हो पाया है. दोनों ही सरकारों की कमियों के चलते बस अड्डे का निर्माण नहीं हो पाया है. हालांकि दोनों सरकारों ने चुनावी मुद्दों में इस बस अड्डे का जिक्र तो किया लेकिन इसके बाद उसकी ओर ध्यान तक नहीं दिया.

ये भी पढ़ें:Live Update : ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर में पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय, पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे

वहीं, वर्तमान सरकार ने सितंबर 2017 में पौड़ी निर्माणाधीन बस अड्डे के लिए 1 करोड़ 67 लाख की राशि दी है. वहीं, साल 2019 में 1 करोड़ 57 लाख की धनराशि आवंटित हो गई. धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य के चलते जनता काफी परेशान है. वहीं, अब नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से करीब 9 करोड़ रुपये की धनराशि से बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा.

नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि उनके नगर पालिका अध्यक्ष होने के दौरान बस अड्डे के लिए प्रथम धनराशि स्वीकृत की गई थी. वहीं, बीच में विभिन्न समस्याओं के चलते बस अड्डे का निर्माण कार्य रुक गया था. लेकिन, अब नगर पालिका परिषद की ओर से 8 करोड़ 90 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है. इसका निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. वहीं, 10 सालों से निर्माणाधीन बस अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था सही होने के बाद पौड़ी की जनता को भी सुविधाएं मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details