उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यदि शिवभक्त हैं PM मोदी तो कराएं घोटालों की CBI जांचः कांग्रेस

कांग्रेस युवा मोर्चा ने पीएम नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड के भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने (Uttarakhand recruitment scam) की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि अगर वाकई में पीएम मोदी शिवभक्त हैं और देवभूमि से प्यार करते हैं तो जल्द से जल्द सीबीआई जांच का आदेश दें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 9, 2022, 3:39 PM IST

पौड़ीःउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले (UKSSSC paper leak) के विरोध में पौड़ी में युवा कांग्रेस व गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोशित युवाओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका (Congress burnt effigy of BJP government in Pauri) और घोटाले की सीबीआई जांच की मांग उठाई. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से सीबीआई जांच कर दोषियों को जेल भेजने की मांग की है.

कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशीष नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को शिव भक्त बताते हैं और लगातार केदारनाथ धाम आते रहते हैं. लेकिन उनकी नाक के नीचे देवभूमि में युवाओं के साथ इतनी बड़ी ठगी हो गई. लेकिन वे इस प्रकरण में मौन धारण किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस चुप्पी पर युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री वाकई में शिव भक्त हैं और देवभूमि से प्यार करते हैं तो वह जल्द से जल्द सीबीआई जांच करवाएं और उसमें सम्मिलित मंत्रियों पर भी कार्रवाई कर जेल भेजने का काम करें.

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि एक आम गरीब आदमी अपनी जिंदगी की जमा पूंजी लगाकर दिन रात मेहनत करके अपने बच्चों को अच्छे कोचिंग सेंटर में बड़ी आशा के साथ पढ़ने के लिए भेजता है और सरकारी नौकरी की तैयारी करवाता है. लेकिन जब उसे पेपर देने के बाद पता चलता है कि उस भर्ती में धांधली हुई है तो वह अपने को ठगा महसूस करता है. इससे उनका मनोबल टूटता है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पंचायत चुनाव: टिकट बंटवारे को लेकर BJP कार्यालय में हंगामा, जिलाध्यक्ष की कार पर मुक्का मारा

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल में एक भी भर्ती बिना धांधली के नहीं करा पाई है. इसमें वन आरक्षी, वीडीओ, पुलिस, सचिवालय, विधानसभा, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय व सहकारिता में बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है. आरोप लगाया कि भाजपा ने पैसे लेकर अपने लोगों का लगाया है. सरकार अपने लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस ने चेतावनी दी कि जल्द ही भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से नहीं की जाती है तो युवा कांग्रेस आंदोलन उग्र करेगी और किसी भी प्रकार से उत्तराखंड के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को नहीं सहा जाएगा. उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी उसके लिए युवा कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details