श्रीनगर:कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत अपने दो सप्ताह के प्रवास में गढ़वाल पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गढ़वाल क्षेत्र की हर विधनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि वे पिछले दो दिन से रुद्रप्रयाग और चमोली दौरे पर थे. अब वह टिहरी, घनसाली, कोटद्वार, पौड़ी विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमलों की सरकार हैं. केंद्र की भाजपा सरकार जहां ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को अपनी सौगात बताती है. लेकिन ये सत्य नहीं है. कांग्रेस सरकार के समय रेलवे मंत्री ऐके एंटोनी ने ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का उद्घाटन किया था. साथ में चारधाम यात्रा रूट भी कांग्रेस सरकार की देन है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता को ये बाते घर-घर जाकर बतानी है, जिससे भाजपा की असलियत लोगों के सामने आ सके.