उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के इस्तीफे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खून से लिखा पत्र, जानिए क्यों - कोटद्वार समाचार

कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो मांग करते हैं कि राहुल गांधी पार्टी में मुखिया का पद ना छोड़ें और कांग्रेस अध्यक्ष बने रहे. राहुल के नेतृत्व में लाखों युवा कार्यकर्ता संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में वो राहुल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगे.

राहुल गांधी के इस्तीफे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खून से लिखा पत्र

By

Published : May 29, 2019, 5:52 PM IST

कोटद्वारः राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद देश में युवा और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में निराशा है. इसी क्रम में कोटद्वार में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खून से पत्र लिखकर राहुल गांधी को भेजा. पत्र के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की. साथ ही कहा कि उनके साथ देश के करोड़ों युवा और कांग्रेस कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. जल्द ही कांग्रेस सत्ता में लौटेगी.

राहुल गांधी के इस्तीफे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खून से लिखा पत्र.


युवा कांग्रेस नेता प्रवेश रावत ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है. परिवार का मुखिया राहुल गांधी हैं, राहुल ने इस्तीफे की पेशकश की है, जिसे लेकर पूरे देश में करोड़ों कार्यकर्ता हताश और निराश हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो मांग करते हैं कि राहुल गांधी पार्टी में मुखिया का पद ना छोड़ें और कांग्रेस अध्यक्ष बने रहें. उन्होंने कहा कि राहुल के नेतृत्व में लाखों युवा कार्यकर्ता संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में वो राहुल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगे.


ये भी पढ़ेंःसूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे


वहीं, कांग्रेस नेता जसवीर राणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार हुई है. जिसके कारण कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पार्टी को कठिन दौर से मजबूती की ओर लाये हैं. ऐसे में सभी कार्यकर्ता उनके आभारी हैं. राहुल चाहते तो पहले भी प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री पद ठुकरा दिया था. निस्वार्थ भाव से कांग्रेस के लिए कार्य किया है. साथ ही कहा कि आज सभी कार्यकर्ता खून से पत्र लिखकर मांग करते हैं कि वो कांग्रेस के अध्यक्ष पद बने रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details