श्रीनगर: केंद्र सरकार द्वारा बीते दिनों गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की गई थी, जिसके खिलाफ नगर कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने स्थानीय गोला पार्क में संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. वहीं, आक्रोशित कार्यकर्ताओ. ने केंद्र सरकार से रसोई गैस के बढ़े दामों को जल्द वापस लेने की मांग की.
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार को जनता को लूटने वाली सरकार बताया. इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुए रसोई गैस के दामों को जल्द वापस लेने की मांग की. आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी मनमाने रवैये के चलते महंगाई को बढ़ावा दे रही है.