उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ फूटा कांग्रेस का गुस्सा, मोदी सरकार का फूंका पुतला - श्रीनगर हिंदी समाचार

श्रीनगर में घरेलू गैस के दाम और बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, केंद्र सरकार का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी भी की.

srinagar
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 16, 2020, 11:59 AM IST

श्रीनगर: केंद्र सरकार द्वारा बीते दिनों गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की गई थी, जिसके खिलाफ नगर कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने स्थानीय गोला पार्क में संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. वहीं, आक्रोशित कार्यकर्ताओ. ने केंद्र सरकार से रसोई गैस के बढ़े दामों को जल्द वापस लेने की मांग की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.

आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार को जनता को लूटने वाली सरकार बताया. इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुए रसोई गैस के दामों को जल्द वापस लेने की मांग की. आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी मनमाने रवैये के चलते महंगाई को बढ़ावा दे रही है.

ये भी पढ़ें: अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम पर पैर फिसलने से नदी में बही महिला

वहीं, नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले सरकार ने लोगों से सब्सिडी छोड़ने को कहा. उसके बाद अब घरेलू गैस के दामों में वृद्वि कर दी. ऐसे में लोग अपने आप को अब ठगा महसूस करने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details