पौड़ी:डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि और बस किराए में बढ़ोत्तरी के खिलाफ आज महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जहां कोरोना को देखते हुए जनता को राहत देनी चाहिए थी, वहीं सरकार की ओर से बसों का किराया बढ़ाकर अतिरिक्त भार जनता के ऊपर डाल दिया गया है. अगर सरकार किराए में बढ़ोत्तरी करती रहेगी तो आम जनमानस को ठेले की मदद से ही आवाजाही करनी होगी.
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से बसों के किराये में वृद्धि की गई है. इसको लेकर आज महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर ठेलों के साथ प्रदर्शन किया.