पौड़ीःआगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. विभिन्न राजनैतिक दल चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 16 मार्च को राजधानी देहरादून पहुंच रहे हैं. उनके दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने का आग्रह किया.
राहुल गांधी के देहरादून दौरे को लेकर पौड़ी के कार्यकर्ताओं में उत्साह, भीड़ जुटाने पर बनाया प्लान - पौड़ी कांग्रेस कमेटी
राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक. पौड़ी में कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह. बैठक में कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाने की अपील की.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी रैली के लिए तैयारियों में जुट गई है. रविवार को हुए बैठक में पौड़ी विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देहरादून पहुंचकर रैली को सफल बनाने की बात कही. इस दौरान बैठक में कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
कांग्रेस कार्यकर्तानवल किशोर ने बताया कि देहरादून में होने जा रहे राहुल गांधी की जनसभा में पौड़ी विधानसभा से करीब 1500 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे. साथ ही कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी मौजूद रहने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुनने के लिए पौड़ी से ज्यादा से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे.