श्रीनगर:कांग्रेस केवरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी की अगुवाई में 'जवाब दो यात्रा' देवप्रयाग कीर्तिनगर होते हुए आज हिंडोलाखाल पहुंचीं. जहां कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी का फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवप्रयाग विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 'जवाब दो यात्रा' पहुंच रही है. जिसमें पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को गिना रहे हैं.
पढ़ें-Kumbh Covid testing scam: तबादले के बाद SIT के नए जांच अधिकारी को मिलेगी जिम्मेदारी
उन्होंने आगे कहा कि देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी खोलने का कार्य किया गया, लेकिन वोट बैंक की राजनीति के चलते अकादमी को पौड़ी शिफ्ट कर दिया गया. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार क्षेत्रवाद और जातिवाद की राजनीति करने में अव्वल है. मंत्री प्रसाद नैथानी ने वर्तमान विधायक के कार्यों पर जमकर हमला बोला.
पढ़ें-लोक गायक 'नेगी दा' को मिल सकता है पद्म पुरस्कार, केंद्र से अनुरोध करेगी राज्य सरकार
उन्होंने कहा कि विधायक चौरास क्षेत्र को आज तक पानी नहीं दे सके हैं. हिंडोलाखाल की जनता हैंडपंपों से पानी पीने को मजबूर है. जहां एक ओर भाजपा सरकार हर घर नल और हर घर जल देने का दावा कर रही है, वहीं, देवप्रयाग विधानसभा की जनता अभी तक प्यासी है. उन्होंने कहा कि उनके समय में जो पॉलिटेक्निक स्वीकृत हुए थे, उनमें अध्यापकों को टोटा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता 2022 के विधानसभा में बीजेपी को जरूर देगी.