श्रीनगर:ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन से प्रभावित परिवार इस रेलवे परियोजना में रोजगार की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. अब इस आंदोलन को कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना से प्रभावित लोगों को जल्द रोजगार से ना जोड़ा गया तो 2 अक्टूबर से रेलवे लाइन काम बंद कर दिया जाएगा और काम रोको अभियान ऋषिकेष से कर्णप्रयाग के बीच सभी जगह होगा.
पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि अगर ग्रामीणों की मांगों को 2 अक्टूबर से पहले नहीं माना गया तो कांग्रेस जगह-जगह रेलवे के कार्यों को रोक देगी और ये कार्य रोको अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान कोई अनहोनी हुई तो उसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी.