श्रीनगर: महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ आज जनाक्रोश रैली निकाली. रैली में जनसभा के दौरान मंच से प्रीतम सिंह रावत, हरीश रावत समेत कई कांग्रेसी नेता सरकार के खिलाफ खूब गरजे. वहीं, अचानक मंच पर तबीयत बिगड़ने से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश बेहोश हो गई, जिसके कारण हरदा को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा. तबीयत खराब होने की वजह से इंदिरा कार्यक्रम बीच में छोड़कर श्रीनगर से देहरादून के रवाना हो गई.
बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत मंच से भाषण दे रहे थे तो तभी बगल में बैठी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश होने लगी. वहीं, इंदिरा के बगल में बैठी नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने उनको थाम लिया. इंदिरा की तबीयत बिगड़ने से हरीश रावत ने अपना भाषण बीच में रोक दिया. जिसके बाद इंदिरा को पानी और जूस पिलाया गया, तब जाकर उनकी तबियत में थोड़ा सुधार आया. हालांकि, थोड़ी देर बाद इंदिरा हृदयेश की तबीयत फिर खराब होने लगी, जिसके बाद वे जनसभा को बिना संबोधित किए बगैर कार्यक्रम को छोड़कर जाना पड़ा.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें सड़क मार्ग से ऋषिकेश ले जाया गया. जहां उन्हे एम्स में भर्ती कराया गया. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इंदिरा हृदयेश को देर शाम संस्थान की इमरजेंसी में लाया गया. एम्स चिकित्सकों की टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. नेता प्रतिपक्ष को पहले से ही ब्लड शुगर की बीमारी है. चिकित्सकों ने एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है.