उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP सरकार के खिलाफ कांग्रेस की जनाक्रोश रैली, मंच पर बेहोश हुई इंदिरा हृदयेश एम्स में भर्ती - congress rally against BJP government

जन आक्रोश रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि महंगाई ओर रोजगार को लेकर जनता में आक्रोश बना हुआ है. 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा 10 सीट भी नहीं ला पायेगी.

जन आक्रोश रैली
जन आक्रोश रैली

By

Published : Mar 14, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 10:54 PM IST

श्रीनगर: महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ आज जनाक्रोश रैली निकाली. रैली में जनसभा के दौरान मंच से प्रीतम सिंह रावत, हरीश रावत समेत कई कांग्रेसी नेता सरकार के खिलाफ खूब गरजे. वहीं, अचानक मंच पर तबीयत बिगड़ने से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश बेहोश हो गई, जिसके कारण हरदा को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा. तबीयत खराब होने की वजह से इंदिरा कार्यक्रम बीच में छोड़कर श्रीनगर से देहरादून के रवाना हो गई.

बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत मंच से भाषण दे रहे थे तो तभी बगल में बैठी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश होने लगी. वहीं, इंदिरा के बगल में बैठी नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने उनको थाम लिया. इंदिरा की तबीयत बिगड़ने से हरीश रावत ने अपना भाषण बीच में रोक दिया. जिसके बाद इंदिरा को पानी और जूस पिलाया गया, तब जाकर उनकी तबियत में थोड़ा सुधार आया. हालांकि, थोड़ी देर बाद इंदिरा हृदयेश की तबीयत फिर खराब होने लगी, जिसके बाद वे जनसभा को बिना संबोधित किए बगैर कार्यक्रम को छोड़कर जाना पड़ा.

कांग्रेस का जन आक्रोश रैली

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें सड़क मार्ग से ऋषिकेश ले जाया गया. जहां उन्हे एम्स में भर्ती कराया गया. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इंदिरा हृदयेश को देर शाम संस्थान की इमरजेंसी में लाया गया. एम्स चिकित्सकों की टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. नेता प्रतिपक्ष को पहले से ही ब्लड शुगर की बीमारी है. चिकित्सकों ने एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया नेत्र कुंभ का शुभारंभ

रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. मंच से जनता को संबोधित करते हुए हरीश रावत भावुक होते हुए भी दिखे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि महंगाई ओर रोजगार को लेकर जनता में आक्रोश बना हुआ है. 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा 10 सीट भी नहीं ला पायेगी.

रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, किशोर उपाध्याय, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव और केदारनाथ विद्यायक मनोज रावत समेत कई बड़े चेहरे जन आक्रोश रैली में शामिल रहे. कांग्रेस पार्टी ने जन आक्रोश रैली का शुभारंभ श्रीनगर गढ़वाल से किया गया. इस दौरान चमोली, पौड़ी, रूद्रप्रयाग से पहुंचे हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली निकाली.

Last Updated : Mar 14, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details