श्रीनगर: आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोपण का दौर जारी है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता परेशान है और सरकार जनता की आवाज को भी दबा रही है.
गौर हो कि पौड़ी में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष विनोद नेगी का फूल मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एकजुट करने में युवाओं की मेहनत रंग लाएगी. वहीं, उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते जनता परेशान है. लेकिन केंद्र व राज्य सरकार जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.