श्रीनगर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरी पार्टी पर निशान साधने में लगे हुए हैं. कांग्रेस गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल निराशाजनक और उदासीन रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आज आमजन परेशान है.
गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले वाली सरकार आज खुद भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. भाजपा सरकार कुंभ, कोरोना व कर्मकार बोर्ड घोटाले में लिप्त है. युवाओं ने भू-कानून की अलख जगाकर प्रदेश सरकार को जगाने का काम किया. उन्होंने कहा कि 20 साल के इस नवोदित राज्य में भाजपा ने अपने 10 साल के राज में आठ मुख्यमंत्री इस प्रदेश को दे दिए हैं.