उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र पर कसा तंज, कहा- जीरो टॉलरेंस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी - उत्तराखंड सरकार न्यूज

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.

kotdwar news
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

By

Published : Nov 16, 2020, 6:48 PM IST

कोटद्वार: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र पर कसा तंज.

प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जीरो टॉलरेंस की सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. पहले से ही कोरोना महामारी से त्रस्त आम जनता को महंगाई की जबरदस्त मार झेलनी पड़ रही है. वहीं सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है. एक तरफ किसानों को अपनी मेहनत को दाम नहीं मिल पा रहा है. दूसरी तरफ जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले दलाल डबल इंजन सरकार में चांदी काट रहे हैं. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस व्यवस्था में देश का गरीब व्यक्ति बुरी तरह से प्रभावित होता नजर आ रहा है.

पढ़ें-मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा ने ओढ़ी बर्फ की चादर

प्रीतम सिंह ने बताया कि वे कोटद्वार के रास्ते गुमखाल और दुगड्डा सतपुली में कार्यक्रम करते हुए रात्रि विश्राम पौड़ी में करेंगे. काग्रेस 2022 के चुनाव के लिए एकजुट है. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ है. राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है, जो वायदे 2017 के विधानसभा चुनाव में किए थे. सरकार उनके विपरीत आचरण करने का कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details