उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करन माहरा ने सरकार की नीयत पर उठाए सवाल, कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी पर साधा निशाना - Karan Mahara targeted BJP government

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश में बरोजगारी, भर्ती घोटाला और अंकिता हत्याकांड सहित कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरा. इस दौरान उन्होंने अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम सामने नहीं आने को लेकर डीजीपी अशोक कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि डीजीपी प्रदेश में सही से कानून व्यवस्था का पालन करवाने में असफल रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 27, 2022, 7:33 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 9:09 PM IST

श्रीनगर/रुद्रप्रयाग: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी नगर निगम चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की. वहीं, उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. माहरा ने कहा भाजपा सरकार जनता को अंधेरे में रखने का काम कर रही है, इसका जीता जागता उदाहरण उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला (uttarakhand assembly recruitment scam) है.

करन माहरा ने कहा विधानसभा अध्यक्ष को कमेटी द्वारा बनाई गई रिपोर्ट को सार्वजनिक कर जनता से अपने कृत्यों के लिए क्षमा मांगनी चाहिए. कांग्रेस सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे गोविंद सिंह कुंजवाल ने जनता से माफी मांगी (Govind Singh Kunjwal apologized to the public) है, लेकिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अभी तक अपनी गलती मानने की जरूरत भी नहीं समझी. उन्होंने चुनाव से ठीक पहले अपने लोगों को विधानसभा में नियुक्ति दी है.

करन माहरा ने सरकार की नीयत पर उठाए सवाल.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा कर रही है. सरकार को अपने समय की सभी भर्तियों को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. माहरा यही नहीं रुके, उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को शीघ्र पद से हटाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि डीजीपी प्रदेश में सही से कानून व्यवस्था का पालन करवाने में असफल रहे हैं. यही वजह है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले (Ankita Bhandari murder case) में वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं हुआ.

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने में ही रिजॉर्ट को आग के हवाले कर दिया गया. साथ ही सारे सबूत मिटा दिए गए. अब पुलिस कह रही है कि उनके पास अपराधियों के खिलाफ ठोस सबूत नहीं है. ऐसे में इसके जिम्मेदार प्रदेश पुलिस के मुखिया को सस्पेंड करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मसूरी में बैठक, गोरखालैंड स्थापना को लेकर बनाई रणनीति

वहीं, रुद्रप्रयाग में कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण की ताजपोशी के बाद पहली बार आगमन पर कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाई. युवाओं ने बाइक रैली के माध्यम से करन माहरा और जिलाध्यक्ष का स्वागत किया. जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के गुलाबराय से गृह नगर अगस्त्यमुनि तक कार्यकर्ताओं ने रोड शो निकाला.

इस मौके पर करन माहरा ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों में विजय दिलाने के लिए एकजुटता का आह्वान किया. इस मौके पर करन माहरा ने कहा कि देश में आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने जनता में नया संदेश दिया है. जनता अब देश को तोड़ने वाले नकाबपोशों को पहचान चुकी है. उन्होंने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में महिलाएं असुरक्षित हैं. अंकिता, पिंकी, ममता जैसी बेटियों को न्याय दिलाने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है.

उन्होंने डीजीपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वो झूठ का सहारा लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने अंकिता मामले में सारे साक्ष्यों को मिटाने, पिता से फोन पर हुई वार्ता को रिकॉर्ड करने के साथ उसे सार्वजनिक करने का कानूनन अपराध किया है. लिहाजा, डीजीपी को तत्काल पद हटा दिया जाना चाहिए.

करन माहरा ने कहा कि आज भाजपा राज में जनता दुखी और परेशान है. एक ओर प्रदेश में यूकेएसएसएससी घोटाला, अंकिता हत्याकांड और मंहगाई का लेकर जनता में आक्रोश है. वहीं, भाजपा अपने स्वार्थों के लिए जनता को भूल गई है. बुजुर्ग, नौजवान पीढ़ी और मातृ शक्ति बड़ी संख्या में कांग्रेस को मजबूत कर रही है. दोबारा कांग्रेस उसी मजबूती के साथ देश में काबिज होगी. राहुल गांधी की यात्रा से पूरे देश में अलग संदेश गया है. जब जब गांधी पैदल चला है, तब-तब कांग्रेस मजबूत हुई है.

Last Updated : Nov 27, 2022, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details