उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश गोदियाल ने PM मोदी की रैली को बताया ढकोसला, कहा- जनता को जुमलों से ठगा - assembly election 2022

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पीएम मोदी की रैली को ढकोसला बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा केवल राजनीतिक फसल सींचने के लिए था.

Ganesh Godiyal in Srinagar
गणेश गोदियाल का पीएम मोदी पर निशाना

By

Published : Dec 5, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 4:11 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद उत्तराखंड में सियासत गर्म है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उत्तराखंड दौरे को मायूसी भरा बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देहरादून में देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि भाजपा नेता के तौर पर जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा केवल राजनीतिक फसल सींचने के लिए था, इसके अलावा कुछ और नहीं था.

गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं, बेरोजगारों और महंगाई की बात नहीं की, बल्कि देहरादून से जुमलों की बरसात की, जिससे राज्य को कुछ फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं, बेरोजगारों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री उनके लिए कुछ योजनाएं लाएंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने केवल लोगों को जुमलों से छला है.

गणेश गोदियाल ने PM मोदी की रैली को बताया ढकोसला.

श्रीनगर में गोदियाल ने कहा कि पीएम मोदी ने जिन योजनाओं का लोकार्पण किया है, उनमें से अधिकांश योजनाएं कांग्रेस शासनकाल में ही शुरू हो गयी थी. सरकार को यह स्पष्ठ करना चाहिए की दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (Delhi-Dehradun Economic Corridor) से उत्तराखंड का क्या फायदे हो रहे हैं? गणेश गोदियाल ने कहा कि राहुल गांधी अपने उत्तराखंड दौरा पर प्रधानमंत्री के झूठ को उजागर करेंगे.

पढ़ें- PM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- बह रही विकास की गंगा

गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करने से बचना चाहिए था, विकास की बात करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ राजनीति की बातें की.

Last Updated : Dec 5, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details