उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर नगर निगम का गणेश गोदियाल ने किया विरोध, धन सिंह रावत को दी खुली चुनौती

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंत्री धन सिंह रावत को श्रीनगर को नगर निगम बनाने को लेकर चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मंत्री धन सिंह रावत एक माह के भीतर श्रीनगर नगर निगम का चुनाव करवा कर देख लें तो समझ आ जाएगा. कांग्रेस प्रत्याशी इसमें भी जीत दर्ज करेगा.

ganesh-godiyal-gave-challenge-to-minister-dhan-singh-rawat
गणेश गोदियाल ने किया विरोध

By

Published : Sep 28, 2021, 5:49 PM IST

श्रीनगर: यूथ कांग्रेस सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को खुला चैलेंज दिया. गोदियाल ने कहा कि श्रीनगर में साढ़े चार साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. ऐसे में धन सिंह श्रीनगर नगर निगम का चुनाव करवा कर देख लें, जीत कांग्रेस प्रत्याशी की ही होगी.

आगामी चुनाव को देखते हुए श्रीनगर में गढ़वाल मंडल के यूथ कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शामिल हुए. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं से कहा गया कि भाजपा सरकार के साढ़े चार सालों के भ्रष्टाचार के कार्यों को जनता तक पहुंचाना है. साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को चैलेंज दिया. उन्होंने कहा कि धन सिंह रावत एक माह के भीतर श्रीनगर नगर निगम का चुनाव करवायें तो समझ आ जाएगा, जीत इसमें भी कांग्रेस प्रत्याशी की ही होगी.

गोदियाल की धन सिंह को चुनौती

ये भी पढ़ें:हरक के सामने कॉमरेड ने इन बीजेपी मुख्यमंत्रियों को बताया 'नालायक', मुस्कुराते रहे वन मंत्री

इस दौरान गणेश गोदियाल ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने के फैसले को गलत बताया. इसे राजनीतिक द्वेष की भावना के तहत लिया गया फैसला करार दिया. उन्होंने कहा कि श्रीनगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस की है. इसलिये मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर को नगर निगम बनवाने की कोशिश की है. उन्होंने धन सिंह रावत को एक माह में नगर निगम के चुनाव करवाने की चुनौती दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details