श्रीनगर:कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवारी ने सरकार पर मेडिकल कॉलेजों के कर्मियों का शोषण करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि आधी उम्र पार गए कर्मियों को अब ठेकेदार के हवाले किया जा रहा है, जबकि संविदाकर्मी सालों से मेडिकल कॉलेजों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने ठेकेदारी प्रथा का विरोध करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
श्रीनगर: कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने सरकार पर साधा निशाना, आंदोलन की दी चेतावनी - srinagar congress updates
कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने सरकार पर मेडिकल कॉलेजों के कर्मियों का शोषण करने का आरोप लगाया है. साथ ही जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवारी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अपनी मर्यादा भी भूल चुके हैं. नारी सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. इसका जीता जागता उदाहरण प्रदेश अध्यक्ष ने दे दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में आज महंगाई चरम पर है. लोगों की थाली से रोटी, सब्जी दाल दूर हो रही है. पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. कभी मंहगाई के विरोध में आंदोलन करने वाली भाजपा आज महंगाई बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें-सल्ट में मार्चुला एडवेंचर मीट-2021 का आगाज, मंत्री धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ
साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीनगर की जनता पानी के बिलों से परेशान हो गई है. अब पानी का बिल बिजली के बिल से भी ज्यादा आ रहा हैं. उन्होंने कहा कि अगर पानी के मीटर नहीं हटाए गए तो जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा.