पौड़ीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को डोर टू डोर कैंपेन के लिए चुनावी मैदान में उतार दिया है. पौड़ी में भी कांग्रेस के स्टार प्रचारक कंप्यूटर बाबा चुनावी प्रचार को धार देने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने समाज में दरार डालने का काम किया है. आज हर वर्ग को धर्म और जाति पर बांट दिया है. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा.
पौड़ी के रामलीला मैदान पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी सरकार को बढ़ती महंगाई पर जमकर कोसा. कंप्यूटर बाबा ने साधु संतों की टोलियों के साथ डोर टू डोर कैंपेनिंग की बारीकियां बताई. साथ ही कहा कि इस चुनाव में हर वर्ग और हर धर्म के मतदाता तक पहुंच बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिल से जुड़ना होगा. यहां तक कि मतदाताओं को पार्टी के मेनिफेस्टो की भी विस्तार से जानकारी देनी होगी.
बीजेपी की नीतियों पर बरसे कंप्यूटर बाबा. ये भी पढ़ेंःकांग्रेस मेनिफेस्टो कार्यक्रम में 'मदद' की जगह हो गई थी बड़ी 'चूक', गोदियाल ने बचा लिया!
कांग्रेस के स्टार प्रचारक कंप्यूटर बाबा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाना होगा कि कांग्रेस आज भी उनके हितों को लेकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार धर्म और जाति की बात करती है. जिसका नतीजा है कि आज विकास पीछे हो गया है और हर वर्ग व धर्म में बंट गया है. जिसका परिणाम बीजेपी को इस चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंःमोदी लहर के सहारे नैया पार लगाने में लगे प्रत्याशी, बिछाई जा रही राजनीतिक बिसात
पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे राजकुमार पोरीःपौड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी ने राजकुमार पोरी को मैदान में उतारा है. जो इनदिनों विभिन्न गांवों का भ्रमण कर बीजेपी सरकार पर भरोसा करने की अपील कर रहे हैं. पोरी ने कांसखेत बाजार, सुतरगांव, असगढ़, कठूड आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने जनसंपर्क करते हुए बजुर्गों, युवाओं व महिलाओं से एक बार फिर मोदी नाम पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है.