कोटद्वारः पौड़ी जिले का कोटद्वार तहसील बीते कई महीनों से बिना उप जिलाधिकारी के चल रहा है. जिसके चलते जनता के कई काम नहीं हो पा रहे हैं. इसी कड़ी में कोटद्वार में एसडीएम की स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने तहसील परिसर में धरना दिया. साथ ही तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा. जिसमें उन्होंने कोटद्वार तहसील में एसडीएम की नियुक्ति की मांग की.
दरअसल, बीते कई महीनों से कोटद्वार तहसील उप जिलाधिकारी के बगैर ही चल रहा है. कोटद्वार तहसील में कोटद्वार नगर निगम के 40 वार्ड, दुगड्डा ब्लाॅक और यमकेश्वर विधानसभा के आधे क्षेत्र की जनता का काम होता है. लेकिन कई महीने से उप जिलाधिकारी न होने से जनता में भारी आक्रोश है. एसडीएम (Permanent SDM in Kotdwar tehsil) के न होने से न्यायालय वाद, भू-अभिलेख बंटवारे के प्रकरण, बुजुर्ग-विधवा पेंशन आदि का काम नहीं हो पा रहा है.