श्रीनगर:नगर में घर-घर लगे पानी के मीटरों को हटाने को लेकर एक बार फिर जनता मुखर होकर हो गई है. नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी के नेतृत्व में पानी के मीटरों को हटाने को लेकर नगर में जुलूस प्रदर्शन किया. जुलूस प्रदर्शन में कांग्रेसियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. जुलूस पौड़ी तिराहे से शुरू होकर गणेश बाजार होते हुए गोला पार्क पहुंचा, जहां जुलूस जनसभा में तब्दील हो गया.
जनसभा को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कहा कि पानी के मीटरों के कारण आ रहे भारी भरकम बिलों के कारण लोग परेशान हो गये हैं लेकिन सरकार लोगों की सुनने को तैयार नहीं है. तिवाड़ी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के समक्ष भी रखा लेकिन सभी ने अनसुना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर लगातार संघर्ष कर रहीं हैं और आगे भी करती रहेंगी.