उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में पानी के मीटर हटाने के लिए सड़कों पर उतरी कांग्रेस, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी - Poonam Tiwari

श्रीनगर में कांग्रेसियों ने स्थानीय जनता के साथ पानी के मीटरों हटाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला.

Congress workers protest
श्रीनगर कांग्रेस प्रोटेस्ट

By

Published : Nov 22, 2021, 12:23 PM IST

श्रीनगर:नगर में घर-घर लगे पानी के मीटरों को हटाने को लेकर एक बार फिर जनता मुखर होकर हो गई है. नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी के नेतृत्व में पानी के मीटरों को हटाने को लेकर नगर में जुलूस प्रदर्शन किया. जुलूस प्रदर्शन में कांग्रेसियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. जुलूस पौड़ी तिराहे से शुरू होकर गणेश बाजार होते हुए गोला पार्क पहुंचा, जहां जुलूस जनसभा में तब्दील हो गया.

जनसभा को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कहा कि पानी के मीटरों के कारण आ रहे भारी भरकम बिलों के कारण लोग परेशान हो गये हैं लेकिन सरकार लोगों की सुनने को तैयार नहीं है. तिवाड़ी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के समक्ष भी रखा लेकिन सभी ने अनसुना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर लगातार संघर्ष कर रहीं हैं और आगे भी करती रहेंगी.

श्रीनगर में पानी के मीटर हटाने के लिए सड़कों पर उतरी कांग्रेस.

तिवाड़ी के मुताबिक इस मुद्दे को लेकर नगर की जनता को एक होकर आंदोलन के लिये आगे आना चाहिए, तभी सरकार इस मुद्दे पर सकारात्मक कदम उठाने के लिए मजबूर होगी. समाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रदीप तिवाड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह पुंडीर और मीना रावत आदि ने कहा कि जनता पिछले 4 साल से पानी के मीटर हाटने की मांग करती आ रही है, पर सरकार अपनी हटधर्मिता के कारण जनता की मांग का अनसुना करती आ रही है.

पढ़ें- मसूरी में पर्यटक ने की फायरिंग, स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हुई जमकर मारपीट

उन्होंने कहा कि बिल इतने अधिक आ रहे हैं कि लोग इन बिलों को देने में भी असमर्थ हैं. किसान आंदोलन की तरह अब जनता को सड़कों पर उतरना पड़ेगा, तभी सरकार जनता की मांग के आगे झुकेगी. जुलूस प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नागरिक व महिलायें भी उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details