पौड़ी: जिला अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल और पाबौ को सरकार द्वारा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में दिए जाने के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया है. कांग्रेस ने इसे सरकार का नाकामी बताते हुए बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ता भास्कर बहुगुणा ने बताया कि सरकार जब स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी में लाने में कामयाब नहीं हो पायी तो सरकार इसे प्राइवेट हाथों में सौंपने जा रही है. जिला चिकित्सालय पौड़ी में दूर-दूर से गरीब और जरूरतमंद लोग अपना उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन अब प्राइवेट हाथों में अस्पताल जाने के बाद उनका उपचार महंगा हो जाएगा. साथ ही बताया कि इससे पहले भी जितने अस्पताल प्राइवेट मोड में गए हैं कोई भी सफल नहीं हो पाया है.