कोटद्वार: भाबर की लाइफलाइन को जोड़ने वाला एकमात्र सुखरौ पुल खतरे की जद में है. पांच नंबर पिलर के बेस में कटाव होने से पुल के स्पान में 4-5 इंच गैप बन गया है. सुखरौ पुल लगातार नीचे की ओर धंस रहा है. वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है.
सुखरौ पुल में आई दरार पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, बोले- सरकार की खनन नीतियां जिम्मेदार - सुखरौ पुल का पिलर धंस गया
पौड़ी जिले के कोटद्वार में सुखरौ पुल का पिलर धंस गया है. इसकी वजह से पुल के बीच में दरार भी आ गई है. पिलर के धंसने की वजह नदी में हो रहा अवैध खनन बताया जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार बताया है. इसको लेकर कांग्रेसियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया.
आज महिला मोर्चा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीत नेगी और निम्बूचौड़ नगर निगम वार्ड नम्बर 28 के पार्षद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सुखरौ पुल पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार की खनन नीतियों के चलते सुखरौ पुल पर खतरा मंडरा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें-कभी भी ढह सकता है ₹12 करोड़ का ब्रिज, खनन माफियाओं ने खोद डाला कोटद्वार सुखरौ पुल का पिलर
उन्होंने कहा कि वर्तमान में वन विभाग और राजस्व विभाग की मिलीभगत से रात के समय अवैध खनन किया जा रहा है. खनन माफिया ने पुल के पिलर की सुरक्षा दीवार तोड़कर पत्थर, रेत और बजरी का अवैध खनन किया, जिससे पुल की नींव खाली हो गई. उसी वजह से आज इस पुल पर खतरा मंडरा रहा है. फिलहाल सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिस और प्रशासन ने पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है. पुल के दोनों ओर पक्की दीवार बना दी गई है, जिसके चलते स्थानीय नागरिकों को दिक्कत हो रही है. लोग पैदल ही पुल पार कर रहे हैं.