श्रीनगर: एनआईटी उतराखंड को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट से जारी आदेश के बाद अब जनता में निराशा देखने को मिल रही है. लोगों का गुस्सा अब सरकार पर निकल रहा है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी ने श्रीनगर के गोला पार्क में एक दिवसीय धरना दिया साथ ही सरकार को एनआईटी सुमाड़ी के अतिरिक्त कहीं और बनाने पर बड़ा जनआंदोलन करने की चेतावनी दी.
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश गोदियाल की अगुवाई में आज कांग्रेस पार्टी ने एनआईटी उतराखंड के निर्माण में हो रही देरी के लिए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि सरकार सुमाड़ी में एनआईटी नहीं बनना चाहती, जिसको लेकर हाईकोर्ट ने भी जल्द सरकार को एनआईटी निर्माण के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कांग्रेस कार्यकाल के समय भी बजट रिलीज किया था, लेकिन वित्त विभाग ने इसको पास नहीं किया था.
उन्होंने सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया. गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार जनता की भावनाओं से खेल रही है. सरकार जनता से विकास और सुविधाओं के तमाम वादे करती है, लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार पहले ही कोर्ट के सामने सारे दस्तावेज पेश करती तो ऐसा नहीं होता.