उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल बोले- कहां है भव्य सैनिक स्कूल, पीठसैंण की जनता से माफी मांगें रक्षा मंत्री - Congress President Ganesh Godiya statement on Defense Minister Rajnath Singh

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए प्रदेश में इन दिनों सियासी माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आगामी पीठसैंण दौरे को लेकर कहा है कि उन्हें पीठसैंण का जनता से माफी मांगनी चाहिए.

Congress President Ganesh Godiyal
कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का बड़ा बयान

By

Published : Sep 29, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 2:45 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand assembly election-2022) में अब कुछ महीने ही बचे हैं, जिसको लेकर प्रदेश में इन दिनों सियासी माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पीठसैंण दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. गणेश गोदियाल ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पीठसैंण की जनता से माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि रक्षामंत्री 1 अक्टूबर को नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति को उनके स्मारक द्वार का उद्घाटन करने पीठसैंण आ रहे हैं. इसी को लेकर गोदियाल ने यह बयान दिया है.

बता दें कि स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर पहले ऐसे केंद्रीय मंत्री थे, जो पीठसैंण पहुंचे थे. 1 अक्टूबर 2016 को पीठसैंण में पर्रिकर ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति का अनावरण किया था. साथ ही इस मौके पर उन्होंने पीठसैंण में भव्य सैनिक स्कूल बनाए जाने की घोषणा की थी.

पीठसैंण की जनता से माफी मांगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का इसी घोषणा को लेकर रक्षामंत्री पर निशाना साधा है. गोदियाल ने कहा कि इससे पहले भी पूर्व रक्षामंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर भी पीठसैंण आए थे और उन्होंने घोषणा कि थी कि पीठसैंण में भव्य सैनिक स्कूल की स्थापना की जाएगी. लेकिन पूर्व रक्षामंत्री की ये घोषणा, घोषणा मात्र ही रह गई. आज तक राज्य और केंद्र सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने लोगों को सिर्फ सपने दिखाने का काम किया है.

पढ़ें: 'गढ़वाली' की पुण्यतिथि पर उत्तराखंड आएंगे रक्षामंत्री, कैबिनेट मंत्री ने लोगों को दिया निमंत्रण

कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अब एक बार फिर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पीठसैंण आ रहे हैं. सबसे पहले उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए कि उनकी सरकार के मंत्री ने लोगों को झूठी आस दी और झूठी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह पीठसैंण आ तो रहे हैं. उन्होंने रक्षामंत्री को सलाह दी कि वे अब खुद कोई झूठी घोषणा न करें, वहीं कहें जो वो पूरा कर सकें.

Last Updated : Sep 29, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details