उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस सेवा दल को एक्टिव कर रहे कार्यकर्ता, बैठकों का दौर जारी

श्रीनगर में कांग्रेस सेवा दल को एक्टिव करने के लिए दल के कार्यकर्ता हर सप्ताह आम बैठक भी बुला रहे हैं. इस बैठक में कांग्रेस को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की जा रही है.

कांग्रेस सेवा दल
कांग्रेस सेवा दल

By

Published : Dec 28, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 12:59 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में 11 सीटों पर सिमटी कांग्रेस अब अपने सामाजिक संगठन सेवा दल जो एक्टिव करने में लगी हुई है. श्रीनगर में कांग्रेस सेवा दल को एक्टिव करने के लिए दल के कार्यकर्ता हर सप्ताह आम बैठक भी बुला रहे हैं. इस बैठक में कांग्रेस को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की जा रही है. साथ ही पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

कांग्रेस सेवा दल को एक्टिव कर रहे कार्यकर्ता.
श्रीनगर इकाई की दूसरी बैठक में श्रीनगर के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, नगरपालिका अध्य्क्ष श्रीनगर पूनम तिवाड़ी, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवारी सहित कांग्रेस नगर इकाई के सदस्यों सहित कार्यकर्ता शामिल हुए. जिसमें नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. साथ में ये भी मंथन किया गया कि सेवा दल में वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: रविवार को मिले 427 नए केस, सात मरीजों की मौत

वहीं गणेश गोदियाल ने माना कि सेवा दल हासिये में चला गया था. इसे काफी पहले एक्टिव किया जाना चाहिए था, लेकिन युवा सोच इसे सक्रिय कर रही है जो सराहनीय है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details