उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेतों में हल जोतते दिखे मंत्री प्रसाद नैथानी, बोले- यह उनका शौक है - Uttarakhand Assembly Election-2022

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव पास है. ऐसे में राजनीतिक दल नये-नये तरीकों से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह खेतों में हल जोतते नजर आ रहे हैं.

srinagar
srinagar

By

Published : Nov 14, 2021, 2:14 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीकों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. एक ओर जहां पक्ष-विपक्ष आरोपी प्रत्यारोप का दौर जारी है वहीं दूसरी ओर कुछ नेता लोगों के बीच जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह खेतों में हल चलाते नजर आ रहे हैं.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है. पार्टी नेता जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल सरकार की नाकामियां लोगों को बता रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह खेतों में हल जोतते नजर आ रहे हैं.

खेतों में हल जोतते दिखे मंत्री प्रसाद नैथानी.

पढ़ें:इगास पर्व की पूर्व संध्या पर अनिल बलूनी ने प्रदेश की खुशहाली की कामना, ऐसे किया विश

ऐसे में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे फोन पर बातचीत की तो कांग्रेस वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि हल लगाना उनका शौक है. इसे लोग कैसे भी ले सकते हैं. उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि मुझे हल से लगाव है. मैंने बचपन में अपनी पढ़ाई हल लगाकर ही की है. हल जोतकर जो पैसे आते थे, उससे उन्होंने स्कूल की फीस भरकर पढ़ाई पूरी की. लोग इसे चुनाव प्रचार से जोड़कर न देखें. यही उचित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details