श्रीनगर:कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह शनिवार को पौड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने बीजीआर परिसर में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में शिरकत की है. इस दौरान केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्र वधु अनुकृति गुसाईं ने भी प्रतिभाग किया. उन्होंने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने को प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया बताया. प्रीतम सिंह ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं. यहां तानाशाही से लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. इसलिए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को समाप्त कर दिया गया. प्रीतम सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इशारों पर ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया.
पढ़ें-G20 Meeting: मडुवे की रोटी और भांग की चटनी का स्वाद लेंगे विदेशी मेहमान, पहाड़ की संस्कृति से होंगे रूबरू