श्रीनगर: कांग्रेस के पूर्व सचिव कैप्टन (रि.) प्रवीन दावर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वन रैंक वन पेंशन को लेकर केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो सेना की कुर्बानी और शौर्य का इस्तेमाल अपने राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए कर रही है, दूसरी ओर सेना के हितों पर कुठाराघात करते हैं. जो कि पूर्व सैनिकों के साथ सरासर धोखा है.
प्रवीन दावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2014 में वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को मंजूर किया, लेकिन भाजपा सरकार ने 2015 में कांग्रेस के ओआरओपी के आदेश को नकारते हुए सैनिकों से ओआरओपी पूरी तरह छीन लिया था. जबकि पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य योजना ईसीएचएस के बजट में 1990 करोड़ की कटौती की गई. जिससे पूर्व सैनिकों और अधिकारियां को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है.