श्रीनगर:कांग्रेस ने उच्च शिक्षा विभाग में हो रही नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उनका कहना है कि सरकार ने जो उच्च शिक्षा में अम्ब्रेला एक्ट बनाया है, उससे केंद्रीय विवि के अध्यापक परेशान हैं. उनसे बिना पूछे ही उन्हें राज्य के महाविद्यालयों में नियुक्तियां दी जा रही है. अध्यापकों से उनकी राय नहीं ली जा रही है. उन्होंने कहा कि जबरन ट्रांसफर करके अध्यापकों का वेतन रोक दिया जा रहा है. जिससे उच्च शिक्षा विभाग के अध्यापकों में सरकार के प्रति बेहद आक्रोश बना है.
कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि राज्य में महाविद्यालयों की स्थापना अगर हो रही है तो वहां आधारभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. वहां अध्यापकों का भारी अभाव बना हुआ है. उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि पंतनगर वानिकी विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है. अगर केंद्र को पंतनगर विश्वविद्यालय को हथियाना के बजाय नया विश्वविद्यालय खोलना चहिए. राज्य के संसाधनों से निर्मित विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने का कोई औचित्य नहीं है. इससे राज्य के छात्रों का नुकसान होगा. आज राज्य के युवा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में तक एडमिशन लेने के लिए भटक रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका प्रदेशभर पर विरोध करेगी. उच्च शिक्षा विभाग में बहुत गड़बड़ी हो रही है. राज्य सरकार अपने चहेतों को नौकरियां दे रही है. जबकि पढ़े-लिखे युवा नियुक्तियों की विज्ञप्तियों का इंतजार कर रहे हैं.