उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप - पौड़ी न्यूज

कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को विकास में नाम विफल साबित किया है. कांग्रेस नेता का आरोप है कि पौड़ी ने बीजेपी सरकार के कुछ भी काम नहीं कराया है.

कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी
कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी

By

Published : Oct 20, 2020, 7:35 PM IST

पौड़ी:शहर की सड़के लंबे समय से खस्ताहाल पड़ी हुई है, लेकिन कोई भी इन पर ध्यान देने वाला है. इसके अवाला पौड़ी का बस अड्डा भी काफी समय से लटका हुआ है. जिसका तरफ सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है. इस सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने मंगलवार को सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि यदि सरकार ने जनता की इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो वे जल्द ही सड़कों पर उतकर आंदोलन करेंगे. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी पौड़ी विकास में पिछड़ा हुआ है. शहर का विकास नहीं किया गया है.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाले मामले पर HC सख्त, सरकार से एक हफ्ते में मांगा जवाब

पौड़ी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का गृह जनपद है. बावजूद उसके छोटी-छोटी समस्याओं के लिए यहां की जनता को जूझना पड़ रहा है. 15 सालों में शहर में एक बस अड्डा तक नहीं बन पाया है. साथ ही यहां की सड़कों की स्थिति भी काफी खराब है. वहीं, पौड़ी के जिला पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की अभी तक जांच नहीं हो पाई है. कांग्रेस इन सभी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details