उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने CM त्रिवेंद्र पर साधा निशाना, कहा- खनन और शराब माफिया के इशारे पर नाच रही सरकार - सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार खनन और शराब कारोबारियों के इशारे पर नाच रही है.

Congress
कांग्रेस का राज्य सरकार पर निशाना

By

Published : Mar 15, 2020, 4:22 PM IST

कोटद्वार: 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार को तीन साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार निशाना. सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल का कार्यकाल निराशाजनक है. भाजपा सरकार खनन और शराब कारोबारियों के इशारे पर नाच रही है और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से बीमार है. पूरे प्रदेश में कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही.

पत्रकार वार्ता में सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 2017 में प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को प्रचंड बहुमत दिया था. बदले में जनता को गुमराह करते हुए राज्य सरकार ने कहा कि वे कांग्रेस द्वारा बिगड़े हुए कामों को सुधारे जा रहे हैं. जबकि हकीकत में दूसरे साल भी यह काम नहीं सुधारे गए. अब तीन साल बीत चुके हैं, आधा कार्यकाल समाप्त हो गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना: निजी स्कूलों पर सरकार सख्त, शिक्षा मंत्री बोले- आदेश का पालन न होने पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, किसान, रोजगार और महिलाओं को लेकर सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है. जब राजधानी में ही स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है तो उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या होगा इसका अंदाजा जनता लगा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details